पटना : भारत को कुछ लोग कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते हैं. लेकिन, अगर वे लोग तंबाकू मुक्त भारत की बात कहे, तो लाखों लोगों को फायदा होगा और मुंह के कैंसर की बीमारी भी कम हो जायेगी. ये बातें भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑन्कोलॉजी की ओर से आयोजित दो दिवसीय कैंसर सेमिनार के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं. साथ ही शत्रुध्न सिन्हा ने नोटबंदी को अच्छा कदम तो बताया है लेकिन लगे हाथ यह भी कहा है कि इसे लागू करने के पहले होमवर्क की जरूरत थी.
सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कहे अनुसार 30 दिसंबर तक इंतजार कीजिए, उसके बाद हालात सुधरेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता व लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे वाले बयान पर कहा कि उनके जैसे नेता की बात पर वे कुछ कहना नहीं चाहते. वैसे में उनके बात के साथ हूं.
नोटबंदी को लेकर लालू प्रसाद के आंदोलन की घोषणा पर भाजपा सांसद ने कुछ खास नहीं कहा. उन्होंने कहा कि यह राजद का निर्णय है. यदि इसपर वे कुछ बोलेंगे तो लोग उसका दूसरा ही मायने निकालेंगे.
अपने भाषण में उन्होंने कहा कि तंबाकू से मुंह के कैंसर तेजी से फैल रहे हैं. इस दिशा में सुधार की जरूरत है. वहीं, डॉक्टरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर शहर के अलावे ज्यादा फोकस गांवों पर करें. क्योंकि, गांव में कैंसर के प्रति जागरूकता अभी भी कम हैं. उन्होंने नोटबंदी व मंदी के बाद हो रहे कैंसर सेमिनार की सराहना की. कार्यक्रम के मौके पर कैंसर केयर इंडिया के किताब का विमोचन भी किया गया.
मौके पर जबलपुर की डॉ प्रति जैन, महावीर कैंसर संस्थान की डॉ रिचा चौहान, एम्स, दिल्ली के निदेशक डॉ संजीव मिश्रा, डॉ प्रितांजली सिंह, डॉ विनीता त्रिवेदी सहित कई कैंसर के डॉक्टर मौजूद थे.