20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350वें प्रकाशोत्सव : सीएम नीतीश ने लिया तैयारी का जाएजा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कियाऔर तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर परसीएमनीतीश ने अधिकारियों को प्रकाश पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो ऐसी पुख्ता व्यवस्था करने का टास्कभी दिया. निरीक्षण […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कियाऔर तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर परसीएमनीतीश ने अधिकारियों को प्रकाश पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो ऐसी पुख्ता व्यवस्था करने का टास्कभी दिया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहेब गुरूद्वारा परिसरपहुंचे और मत्था टेका.

मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा परिसर में प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्वलुओं के लिये की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटि के लोगों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया.सीएमनीतीश ने प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्घालुओं के आवागमन की व्यवस्था का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरमंदिर साहेब गुरूद्वारा के पास हरमंदिर गली एवं बाड़े की गली का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने एक स्थान पर अव्यवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित करने का निर्देष दिया. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की.

सीएमनीतीश ने कहाकि इतना काम हो रहा है, आप भी अपना योगदान दीजिये. प्रकाश उत्सव के अवसर पर काफी संख्या में लोग आयेंगे, आप साफ-सफाई बनाये रखिये ताकि आने वाले श्रद्घलुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. मुख्यमंत्री ने श्री गुरू गोविन्द सिंह बालिका उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इसके पश्चात उन्होंने जैन श्वेतांबर मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर में रखे पुरानी मूर्तियों के लिये आर्केलॉजी विभाग को सूचित करने को कहा एवं मंदिर के भवन की मरम्मती का भी निर्देश दिया.

इसके पश्चात मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कंगन घाट स्थित श्रद्घालुओं के लिये बनाई गयी टेंट सिटी का निरीक्षण किया. उन्होंने टेंट सिटी में बनाये गये शौचालय एवं स्नानागार तथा प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्घालुाओं के लिये की गयी अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में 350वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्घालुओं के लिये बनायी गयी टेंट सिटी का भी निरीक्षण कियाऔर इसे सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें