पटना : बिहार में राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर में अपनी मां प्रियंका देवी को पिता मल्लू यादव उर्फ उदशंकर यादव से दादी मुन्नी देवी (70) द्वारा पिटवाते देख नाबालिग बेटे (15) को गुस्सा आ गया और आवेश में आकर उसने अपनी दादी मुन्नी देवी के सिर पर लोढ़ा से प्रहार कर दिया. जिसके कारण वे घायल हो गयी और उन्हें इलाज के लिए तुरंत ही पीएमसीएच ले जाया गया. हालांकि खून अधिक बहने के कारण मुन्नी देवी की कुछ देर बाद मौत हो गयी.वहीं, पुलिस के आने पर नाबालिग पोते ने अपने आप को सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड होम भेज दिया जायेगा. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी मां को उसके पिता हमेशा पीटते थे और दादी हमेशा बढ़ावा देती थी. उसकी मां प्रियंका देवी ने भी पति पर शादी के बाद से ही हमेशा मारपीट करने का आरोप लगाया है. इधर पिता के बयान के आधार पर उनके ही इकलौते बेटे पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के मुताबिक मल्लू यादव अपना होटल चलाते हैं. रविवार की सुबह करीब नौ बजे उसने अपनी पत्नी प्रियंका देवी की पिटाई शुरू कर दी. वहीं पर मल्लू यादव की मां मुन्नी देवी भी मौजूद थी और अपने बेटे को यह बता रही थी कि उसे और पीटो. यह नजारा नाबालिग देख रहा था और अंत में जब उसका गुस्सा बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उसने लोढ़ा उठा कर अपनी दादी मुन्नी देवी के सिर पर दे मारा. इसके कारण उनकी मौत हो गयी.