19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलालों का कब्जा, वार्डों में दवा बेचने का खेल

पीएमसीएच का हाल आनंद तिवारी पटना : पीएमसीएच के वार्डों में ही इन दिनों दवा और मरहम-पट्टी बेचने का खेल चल रहा है. यह गोरखधंधा वहां के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है. इस बात का खुलासा 11 दिसंबर को रंजीत नाम के एक दलाल के पकड़े जाने के बाद हुआ. पूछताछ में उसने […]

पीएमसीएच का हाल
आनंद तिवारी
पटना : पीएमसीएच के वार्डों में ही इन दिनों दवा और मरहम-पट्टी बेचने का खेल चल रहा है. यह गोरखधंधा वहां के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है. इस बात का खुलासा 11 दिसंबर को रंजीत नाम के एक दलाल के पकड़े जाने के बाद हुआ. पूछताछ में उसने बताया था कि वह सिटी स्कैन, एंजियोग्राफी, अल्ट्रासाउंड व अन्य छोटी जांच की दलाली करता है. उसके गैंग में कई लोग शामिल हैं, जिसका नाम भी वह बता चुका है. मरीजों को अपना शिकार बनाने के लिए गैंग के सदस्य अस्पताल में डेरा जमाये रहते हैं. लेकिन, इस पर अंकुश लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
पीएमसीएच में कई गैंग तो सक्रिय हैं ही, इसके अलावा आसपास की अधिकतर दवा दुकानों के दलाल भी सक्रिय हैं. ये दलाल मरीजों को सस्ती और अच्छे क्वालिटी के नाम पर यहां दवा सप्लाई करते हैं. पकड़े गये दलालों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उनका संबंध दवा दुकानों से है. गैंग के सदस्य पीएमसीएच और आइजीआइसी के विभिन्न वार्डों में भरती मरीजों से संपर्क कर उनके बेड तक दवा व मरहम-पट्टी पहुंचा देते हैं.
पीएमसीएच में अगर इलाज के दौरान कोई मरीज संतुष्ट नहीं होता है, तो उसे दलाल कम खर्च पर इलाज कराने का लालच देकर बाइपास स्थित विभिन्न निजी अस्पतालों में ले जाते हैं. मरीजों को अपनी गाड़ी से लाने और ले जाने की सुविधा दी जाती है, ताकि मरीज बीच रास्ते से ही लौट न जाये. वहीं, बाइपास पर दूसरे दलाल अपने वाहन लेकर मौजूद रहते हैं. मरीज को परिजनों सहित दूसरी गाड़ी में बैठा कर अस्पताल ले जाया जाता है. हर रोज जांच के नाम पर करीब 50 से 100 मरीजों की खरीद-फरोख्त होती है. गौरतलब है कि बाइपास पर दर्जनों निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जो अपने दलाल नियुक्त कर रखे हैं.
पकड़े गये हैँ 12 दलाल
पीएमसीएच में जनवरी से लेकर अब तक 12 दलाल पकड़े जा चुके हैं. इन दलालों पर पीएमसीएच टीओपी में लिखित में मामला भी दर्ज है.
9 अक्तूबर, 2016 को पूछताछ काउंटर से दो दलाल पकड़े गये.
9 जनवरी, 2016 को लालजी शाह नाम के दलाल को पकड़ा गया, पीरबहोर थाने में एफआइआर दर्ज हुई.
12 जनवरी, 2016 को गायनी वार्ड के सामने दो और ओपीडी के सामने एक दलाल पकड़ा गया.
11 दिसंबर, 2016 को चीफ कैजुअल्टी अफसर डॉ अभिजीत सिंह ने दलाल को पकड़ा.
(नोट : यह आंकड़ा पीएमसीएच टीओपी थाने के अनुसार है. कुछ अन्य दलालों की शिकायत अस्पताल प्रशासन से लिखित में की गयी है.)
दलालों पर नजर रखने के लिए टीम बनायी जायेगी. बाहरी एंबुलेंस को भी अस्पताल परिसर से हटाया गया है. यह अभियान लगातार चलेगा.
– डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें