पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नोटबंदी और कालेधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कालेधन का समुद्र कहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने भाजपा नेताओं को कालेधन बताया और कहा कि कालेधन के मगरमच्छों ने गरीबों को निगल लिया है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने काले कारनामों को छुपाने के चक्कर में इन्होंने काला अध्याय रच दिया.
केंद्र में सत्तासीन भाजपा की तरह राजद सुप्रीमो ने भी सोशल साइट्स को अपनी बात रखने का प्रमुख मंच बनाते हुए इन दिनों नोटबंदी को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट्स पर वे नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ केंद्र सरकार की रणनीति पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पिछले दिनों नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन चलाने का भी ऐलान किया है. इसकी रणनीति तैयार करने के लिए उन्होंने पटना में अपने निवास पर बीते 17 दिसंबर को पार्टी विधायकों की बैठक भी बुलाई थी.
इसी क्रम में उन्होंने बीते दिनों ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है. वह एक तरफ किक मारते हैं, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक मार रहे हैं.