Advertisement
अगले दो-तीन दिनों तक पटना का मौसम कुछ ऐसा रहेगा, जानें
पटना : राजधानी में कई दिनों बाद रविवार को अच्छी धूप खिली. छुट्टी का दिन होने के कारण शहरवासियों ने पार्कों की ओर रुख किया. इधर धूप खिली होने के कारण पटना का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम 9.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्रके मुताबिक सोमवार को भी ऐसी ही धूप निकलेगी. […]
पटना : राजधानी में कई दिनों बाद रविवार को अच्छी धूप खिली. छुट्टी का दिन होने के कारण शहरवासियों ने पार्कों की ओर रुख किया. इधर धूप खिली होने के कारण पटना का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम 9.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्रके मुताबिक सोमवार को भी ऐसी ही धूप निकलेगी. सुबह में हल्का कोहरेका असर रहेगा, लेकिन आठ बजे के बाद धीरे-धीरे आसमान साफ हो जायेगा. इसके बाद शाम तक धूपखिली रहेगी. इससे लोगों को दिन में कम ठंड लगेगी. पर, शाम के बाद ठंडी हवा चलेगी.
24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान के मुताबिक भागलुपर का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री व न्यूनतम 13 डिग्री रहेगा और पूर्णिया का अधिकतम पारा 26.0 व न्यूनतम 12 डिग्री रहेगा. इस कारण इन दोनों जगहों पर दिन में भी ठंड लगेगी. वहीं, पटना का अधिकतम 26.0 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री और गया का अधिकतम 25.0 व न्यूनतम 11 डिग्री रहेगा. इन दोनों जिलों में दिन में आसमान साफ रहेगा. ठंड कम लगेगी.
कोहरे की शुरुआती दिनों में दिल्ली से पटना आनेवाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें कानपुर पहुंचते-पहुंचते आठ से दस घंटे, जबकि पटना जंकशन 10 से 12 घंटे लेट पहुंच रही थीं. इतना ही नहीं, कभी-कभी राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 24 से 33 घंटे विलंब से भी जंकशन पहुंची. हालांकि, अब दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनें मुगलसराय तक निर्धारित समय पर पहुंच रही हैं, लेकिन मुगलसराय से पटना के बीच अमूमन ट्रेनें लेट हो जा रही हैं.
स्थिति यह है कि 250 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेनों को साढ़े तीन से चार घंटे के बदले साढ़े पांच से आठ घंटे अतिरिक्त लग रहे हैं. रविवार को मगध एक्सप्रेस का मुगलसराय स्टेशन पर सुबह 7:55 बजे, लेकिन पांच घंटे विलंब से यह ट्रेन दोपहर 1:20 बजे पहुंची. यहां से ट्रेन ससमय परिचालन सुनिश्चित किया जाता, तो शाम 5:20 बजे तक जंकशन पहुंच जाती. हालांकि, ट्रेन आठ घंटे विलंब हो गयी और रात्रि 8:30 बजे पटना पहुंची. यही स्थिति महानंदा एक्सप्रेस का भी है. महानंदा एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से मुगलसराय पहुंची और जंकशन पहुंचते-पहुंचते 16 घंटे विलंब हो गयी. वहीं, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी काफी विलंब से जंकशन पहुंचीं.
15 घंटे लेट विक्रमशिला, दो ट्रेनें रिशिड्यूल
कोहरे की वजह से लगातार एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट से जंकशन पहुंच रही हैं. रविवार को जंकशन पहुंचने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 15 घंटे विलंब से रात्रि 9:00 बजे जंकशन पहुंची.इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, अमृतसर आदि जगहों से आनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों विलंब से जंकशन पहुंचीं.
संपूर्ण क्रांति और मगध एक्सप्रेस विलंब होने के कारण रिशिड्यूल की गयी. रविवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5:35 बजे के बदले शाम 7:30 बजे रवाना की गयी. वहीं, शाम 6:10 बजे खुलनेवाली मगध एक्सप्रेस को रात्रि 2:20 बजे रवाना की गयी. रविवार को दिल्ली से खुलनेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement