Loading election data...

श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी, ऐसी करें व्यवस्था : मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को प्रकाश पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, ऐसी पुख्ता व्यवस्था करने का टास्क दिया है. सीएम ने रविवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 7:44 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को प्रकाश पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, ऐसी पुख्ता व्यवस्था करने का टास्क दिया है. सीएम ने रविवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रकाश उत्सव से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रकाश उत्सव पर पटना आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखें. आने वाले श्रद्धालु यहां से एक सुखद याद अपने साथ ले जाएं. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा परिसर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका.
उन्होंने गुरुद्वारा परिसर में प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया. सीएम ने इसके लिए अधिकारियों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने प्रकाश उत्सव पर आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था का जायजा लिया और इसे सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने हरमंदिर गली एवं बाड़े की गली का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थित विद्युत तारों को ठीक करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इतना काम हो रहा है, आप भी अपना योगदान दीजिये. प्रकाश उत्सव पर काफी संख्या में लोग आयेंगे, आप साफ-सफाई बनाये रखिये ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. मुख्यमंत्री ने श्री गुरु गोविंद सिंह बालिका उच्च विद्यालय और जैन स्वेतांबर मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर में रखी पुरानी मूर्तियों के लिए आर्कलॉजी विभाग को सूचित करने को कहा, एवं मंदिर के भवन की मरम्मत के भी निर्देश दिये.
लंगर व्यवस्था का किया निरीक्षण
कंगन घाट पर प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गयी लंगर व्यवस्था का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने लंगर स्थल की भूमि को समतल एवं स्थिर करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को लंगर में बैठने एवं खाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. कंगन घाट पर बनी टेंट सिटी का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बाइपास स्थित टेंट सिटी काे भी देखा. टेंट सिटी में बनाये गये शौचालय एवं स्नानागार तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. बाइपास पर बनी टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बैट्री से चलित वाहन लगाया जायेगा. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने जरूरत पड़ने पर और भी बैट्री कार मंगवाने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने सभी जगहों पर रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए की गयी पार्किंग की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में 350वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनायी गयी टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को यहां रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दरबार हॉल का भी जायजा लिया. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के समक्ष पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही तैयारियों से संबंधित पावर प्रजेंटेशन भी दिया.
मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, डीजीपी पीके ठाकुर, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पर्यटन सचिव हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री का लोक संवाद कार्यक्रम आज
सीएम नीतीश कुमार का तीसरा लोक संवाद कार्यक्रम सोमवार को संवाद कक्ष में होगा. इसमें मुख्यमंत्री सामाजिक प्रक्षेत्र से संबंधित 50 लोगों से सुझाव लेंगे. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग से जुड़े मामलें होंगे. विदित हो कि मुख्यमंत्री का यह तीसरा सोमवार होगा, जब वे नागरिकों से लोक हित में सुझाव लेंगे. राज्य में आधारभूत संरचना, उद्योग, प्रशासनिक व्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थाएं, मानवाधिकार एवं सामाजिक कल्याण आदि के क्षेत्रों में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version