BJP जमीन खरीद मामला : विवाद बढ़ा, JDU ने लिखा जेटली को पत्र

पटना : बिहार में बीजेपी द्वारा पार्टी कार्यालय के लिये जिला मुख्यालय में खरीदी गयी जमीन का मामला एक बार फिर गरमा गया है. इसे लेकर लगातार हमलावर रहे जदयू के नेता और जमीन खरीद मामलों को केंद्र स्तर तक ले जाने के मूड में दिख रहे हैं. इसी के तहत जदयू के प्रवक्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 3:01 PM

पटना : बिहार में बीजेपी द्वारा पार्टी कार्यालय के लिये जिला मुख्यालय में खरीदी गयी जमीन का मामला एक बार फिर गरमा गया है. इसे लेकर लगातार हमलावर रहे जदयू के नेता और जमीन खरीद मामलों को केंद्र स्तर तक ले जाने के मूड में दिख रहे हैं. इसी के तहत जदयू के प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार में वित्त मंत्री अरूण जेटली को एक पत्र लिखा है. जिसमें जमीन खरीद मामले से जुड़े सभी पहलुओं को जनता के सामने रखने और जांच की मांग की गयी है. आज जदयू की ओर से प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, संजय सिंह और प्रवक्ता राजीव रंजन ने जमीन खरीद मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री वित्त विभाग को पत्र लिखा है.

जदयू प्रवक्ताओं की माने तो नोटबंदी से ठीक पहले इतने बड़े पैमाने पर बीजेपी द्वारा देश भर में जमीन खरीदारी की गयी है. प्रवक्ताओं के मुताबिक यह खरीदारी पूरे देश के लिये आश्चर्य और संदेह का विषय बनी हुई है. जदयू नेताओं ने कहा कि उनके मुताबिक बीजेपी द्वारा बिहार में 31 जगह जमीन खरीद की गयी है. जिसकी पड़ताल उन्होंने अपने स्तर से की है और सवाल उठाये हैं, लेकिन भाजपा नेताओं की ओर से जवाब में एक भी शब्द नहीं कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version