profilePicture

अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ ‘आप’ ने चलाया अभियान

पटना: सरकार के वैसे अधिकारी, जो अपने मातहतों से घर का काम कराने और बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन, अंगरक्षक या अपने कार्यालय के चपरासी का इस्तेमाल करते हैं, अब सावधान हो जाएं. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार से राजधानी के सभी बड़े स्कूलों के समीप अभियान चला कर ऐसे बड़े अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 7:55 AM

पटना: सरकार के वैसे अधिकारी, जो अपने मातहतों से घर का काम कराने और बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन, अंगरक्षक या अपने कार्यालय के चपरासी का इस्तेमाल करते हैं, अब सावधान हो जाएं. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार से राजधानी के सभी बड़े स्कूलों के समीप अभियान चला कर ऐसे बड़े अधिकारियों को बेनकाब करना शुरू किया है, जो सरकारी तंत्र का इस्तेमाल अपनी सुख-सुविधा के लिए कर रहे हैं.

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के संत जोसफ हाइस्कूल के समीप अभियान चला कर दर्जन भर बड़े प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के सरकारी वाहनों को चेतवानी देकर छोड़ दिया. सबसे मजेदार बात तो यह है कि इन वाहनों पर सवार स्कूली बच्चों के साथ अधिकारियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये सरकारी अंगरक्षक, ड्राइवर और चपरासी भी सवार थे जो बच्चे को सकुशल स्कूल पहुंचाने और फिर वापस ले जाने की डय़ूटी बजा रहे हैं.

मंगलवार को इस अभियान में राज्यस्तरीय आयोग के एक सदस्य के सरकारी वाहन को स्कूल पहुंचाने वाले सरकारी ड्राइवर को तथा एक वरीय पुलिस अधिकारी के बच्चे को स्कूल छोड़ने आये एक सिपाही को ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version