सफाई में गिरावट पर कंकड़बाग को नोटिस, नूतन राजधानी को निर्देश

पटना : सफाई में लगातार आ रही गिरावट को लेकर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नगर आयुक्त ने बताया कि करबिगहिया से पुरानी बाइपास होते हुए गुरुद्वारा जाने के रास्ते में तिवारी बेचरर्स के पास 9:45 बजे तक कचरा पड़े रहने तक नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 6:30 AM
पटना : सफाई में लगातार आ रही गिरावट को लेकर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नगर आयुक्त ने बताया कि करबिगहिया से पुरानी बाइपास होते हुए गुरुद्वारा जाने के रास्ते में तिवारी बेचरर्स के पास 9:45 बजे तक कचरा पड़े रहने तक नोटिस जारी किया गया है.
नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम को निर्देश दिया है कि जिस भी अधिकारी की लापरवाही से इस तरफ का काम हुआ है. तत्काल प्रभाव से उसके वेतन पर राेक लगायी जाये. वहीं, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को गांधी मैदान के चारों तरफ सफाई, अतिक्रमण हटाने व पुराने डीलक्स शौचालयों को ठीक का निर्देश दिया गया है. सभी अंचलों को टेंट सिटी, लंगर व गुरुद्वारे में विशेष सफाई टीम लगाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version