बिहार में बैठक BJP की और छाये रहे लालू यादव
पटना : भाजपा कोर कमेटी की मंगल पांडेय के आवास पर सोमवार को देर शाम तक चली मैराथन बैठक में नोटबंदी और लालू प्रसाद के विरोध का मुद्दा छाया रहा. बैठक में निर्णय हुआ कि 21 व 22 जनवरी को सीवान में होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में समग्र चर्चा होगी और ठोस निर्णय लिया […]
पटना : भाजपा कोर कमेटी की मंगल पांडेय के आवास पर सोमवार को देर शाम तक चली मैराथन बैठक में नोटबंदी और लालू प्रसाद के विरोध का मुद्दा छाया रहा. बैठक में निर्णय हुआ कि 21 व 22 जनवरी को सीवान में होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में समग्र चर्चा होगी और ठोस निर्णय लिया जायेगा. कोर कमेटी में पार्टी के लिए एक साल का समय देनेवोले कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 26 से 28 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर में कराने का निर्णय लिया. बैठक में संगठन विस्तार व सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की गयी. कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर चर्चा हुई और कहा गया कि यात्रा जनता के साथ धोखा है. केंद्र की योजनाओं को अपना बताकर राज्य की जनता के साथ छल कर रहे हैं.
पार्टी के लिए 1 साल का समय देनवाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बाद 17 जनवरी से अपने काम में लग जायेंगे. 15 दिन का समय देेने वाले कार्यकर्ता 6 अप्रैल से काम में लगेंगे. इनका प्रशिक्षण फरवरी में होगा. बैठक में लालू प्रसाद के नोटबंदी के विरोध को स्वाभाविक बताया गया. नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के दरिए उनके पास आया करोड़ों रुपया कालाधन के रुप में इसलिए वे विरोध कर रहे हैं. बैठक में प्रदेश की नयी कार्यकारिणी, 10 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम की भी चर्चा हुई.
भाजपा उगाहेगी लोस क्षेत्रों से 25-25 लाख की सहयोग राशि
भाजपा राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्र से आजीवन सहयोग निधि के रूप में 25-25 लाख रुपया जमा करेगी. पार्टी ने इसके लिए एक, पांच और दस हजार के चंदे की तीन श्रेणी बनायी है. 15 जनवरी से पार्टी नेता सहयोग निधि जमा करना शुरू करेंगे. सहयोग निधि के प्रमुख अशोक धवन व बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इसको लेकर प्रदेश कार्यालय बैठक की.