सरकार की प्राथमिकता में कृषि व किसान नहीं : मोदी
भाजपा ने लगाया आरोप पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता में कृषि व किसान नहीं है. निश्चय यात्रा में मुख्यमंत्री डीजल अनुदान, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड नहीं मिलने, इ–किसान भवन नहीं बनने, किसान पाठशाला बंद होने तथा कृषि की योजना व्यय की राशि खर्च […]
भाजपा ने लगाया आरोप
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता में कृषि व किसान नहीं है. निश्चय यात्रा में मुख्यमंत्री डीजल अनुदान, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड नहीं मिलने, इ–किसान भवन नहीं बनने, किसान पाठशाला बंद होने तथा कृषि की योजना व्यय की राशि खर्च नहीं होने की समीक्षा नहीं कर रह हैं. बहुप्रचारित कृषि कैबिनेट को भंग कर दिया गया है. कृषि व किसान सात निश्चय में शामिल नहीं है.
मोदी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015–16 में सरकार कृषि के योजना व्यय की आधी राशि भी खर्च नहीं कर पायी. चालू वित्तीय वर्ष में कृषि पर खर्च बढ़ने के बजाय पिछले साल की तुलना में पहले छह महीने में 13 प्रतिशत कम राशि खर्च हो पायी है. खरीफ के दौरान डीजल अनुदान मद में आवंटित 170 करोड़ के विरुद्ध मात्र 37 करोड़ ही खर्च हो पाये हैं.
रबी की बुआई समाप्ति पर है, परंतु खरीफ के डीजल अनुदान की राशि अब तक बक्सर, रोहतास, भभुआ और किशनगंज आदि जिलों के एक भी किसान को नहीं मिल पाये हैं. किसानों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूबे के सभी 534 प्रखंडों में इ–किसान भवन का निर्माण 2008 में प्रारंभ हुआ जिसे 2014 में पूरा हो जाना था. वहीं, दूसरी ओर, जनता के दरबार में सुशील कुमार मोदी के कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को पोलो रोड, में 11 बजे किया जायेगा.
लालू प्रसाद काले धन की गंगोत्री हैं : डॉ प्रेम कुमार
पटना : राजद सुप्रीमो द्वारा भाजपा को काला धन का समुद्र बताए जाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद काले धन की गंगोत्री हैं. नोटबंदी से सबसे अधिक वही परेशान हैं. डाॅ कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद काला धन व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं.
प्रधानमंत्री ने गरीबी देखी है और गरीबों का दर्द समझते हैं. काले धन व भ्रष्टाचार समाप्त करने के कदम के साथ पूरा देश है. नोटबंदी के खिलाफ लालू प्रसाद जिन लोगों के साथ खड़े हैं, उनके पास भी काला धन हैं. नोटबंदी के खिलाफ वही लोग हैं, जिनके पास काला धन है.