नोटबंदी के खिलाफ राजद के आंदोलन में नीतीश भी देंगे साथ : लालू

पटना : राजदप्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नोटबंदी के खिलाफपार्टी द्वारा आहूत आंदोलन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे. राजद सुप्रीमो ने कहा कि सीएमनीतीश कुमार ने भी कैशलेस के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध किया था. लालू प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 5:58 PM

पटना : राजदप्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नोटबंदी के खिलाफपार्टी द्वारा आहूत आंदोलन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे. राजद सुप्रीमो ने कहा कि सीएमनीतीश कुमार ने भी कैशलेस के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध किया था.

लालू प्रसाद ने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि50 दिन बादवह नोटबंदी कासमीझा करेंगे.जिसके बाद इस मामले में केंद्र सरकारसे जवाब पूछा जायेगा. नोटबंदी का समर्थन करने के बाद लगातार विपक्षकीओर से महागठबंधन के बीच फूट पड़ने की बात किये जाने के जवाब में आज राजद प्रमुख ने ये बातें कहीं.

इसकेसाथही लालू प्रसादने नोटबंदी केमामलेपर एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधने हुएकहाकि वे देश के फ्लॉप पीएम साबित हुए हैं और देश की जनता उनके झूठे वादे से तंग आकर अब उनपर विश्वास नहीं करती.

Next Article

Exit mobile version