सीएम नीतीश ने किशोरी सिन्हा के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा के पटना के बोरिंग रोड स्थित आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त तथा केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 7:09 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा के पटना के बोरिंग रोड स्थित आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त तथा केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार की मांतथा पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे दिवगंत सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी 90 वर्षीय किशोरी सिन्हा का कल पटना स्थित अस्पताल में निधन हो गया था, जो पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं.

मुख्यमंत्री ने किशोरी सिन्हा के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सात्वना दी. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी किशोरी सिन्जा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि किशोरी सिन्हा जी के निधन से वे मर्माहत हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि किशोरी सिन्हा पूर्व मुख्यमंत्री दिवगंत सत्येन्द्र नारायण सिंह की धर्मपत्नी थी. वे स्वयं भी दो बार सांसद रही थीं, सामाजिक कार्यों में उनकी रुची थी और जब भी उनसे मिलने का अवसर मिला उनका स्नेह हमेशा मिला. आज हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किशोरी सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकय सम्मान के साथ होगा और इसके साथ ही पटना में जो पूर्व मुख्यमंत्री दिवगंत सत्येन्द्र नारायण सिंह की मूर्ति लगी है. वहीं पर दिवंगत किशोरी सिन्हा जी की भी मूर्ति स्थापित की जायेगी. उन्होंने औरंगाबाद में कल होने वाली निश्चय यात्रा के सदंर्भ में कहा कि किशोरी सिन्हा के निधन के कारण कल औरंगाबाद में आयोजित होने वाली निश्चय यात्रा स्थगित की गयी है. नीतीश ने कहा कि औरंगाबाद में निश्चय यात्रा मगध प्रमंडल के अन्य जिलों के साथ बाद में आयोजित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version