65 बोतल शराब के साथ दो धराये

मनेर : पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज के सख्त निर्देश के बाद मनेर पुलिस की टीम ने मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कामयाबी हासिल की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 65 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महादेवस्थान व बाजारपर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 6:41 AM
मनेर : पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज के सख्त निर्देश के बाद मनेर पुलिस की टीम ने मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कामयाबी हासिल की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 65 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने महादेवस्थान व बाजारपर के नजदीक धड़ल्ले से शराब बेच रहे कारोबारियों के घरों व दुकानों में छापेमारी की. पुलिस ने बाजारपर निवासी दिनेश्वर साव उर्फ टुनटुन साव व महादेवस्थान के पास कटरा मुहल्ला निवासी राजू साव के जेनरल स्टोर से 24 बोतल विस्की व 44 बोतल बरामद की.
शराब के साथ चार गिरफ्तार
बिहटा. पुलिस ने कोइलवर पुल, राघोपुर मुसहरी में छापेमारी कर 40 लीटर शराब के साथ चार को पकड़ा है. गिरफ्तार लोगों की पहचान परेव निवासी रंजीत कुमार,राघोपुर निवासी महेंद्र मांझी, सैजु महतो व बिट्टू कुमार के रूप में की गयी.
खुसरूपुर. टाटा- दानापुर ट्रेन से खुसरूपुर रेल पुलिस ने युवक को 50 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह शराब की खेप झारखंड से ला रहा था. गिरफ्तार युवक पटना सिटी के मालसलामी नगला मुहल्ला निवासी बुनदी चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी बताया जाता है.युवक इसके पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version