अवैध दवा बेचने पर दुकानदार को जेल 11 पर प्राथमिकी

पटना : अवैध दवा बेचने के आरोप में मां अंबे दवा एजेंसी के दुकानदार कमलेश कुमार को जेल भेज दिया गया है. साथ ही 11 लोगों के खिलाफ पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ड्रग विभाग की ओर से पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पीरबहोर के थानाध्यक्ष निसार अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 6:47 AM
पटना : अवैध दवा बेचने के आरोप में मां अंबे दवा एजेंसी के दुकानदार कमलेश कुमार को जेल भेज दिया गया है. साथ ही 11 लोगों के खिलाफ पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ड्रग विभाग की ओर से पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पीरबहोर के थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि कमेलश के अलावे बाकी आरोपितों को पकड़ा जायेगा. दरअसल सोमवार की देर रात गोविंद मित्रा रोड स्थित मां अंबे दवा एजेंसी में औचक छापेमारी की गयी थी. ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई थी. इसमें दुकान के पास बैन किये गये 30 एमएल का सोडियम इंजेक्शन पकड़ा गया. इसके अलावा कई दवाएं भी पकड़ीगयी थी.
इस वजह से लगी थी रोक : औषधि विभाग के अनुसार यह इंजेक्शन जानवरों को दिया जाता हैं. नतीजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version