इस दिन को आयेगा मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट, जानें
पटना. बिहार बोर्ड की आेर से मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है. इसके लिए समिति की आेर से तैयारी पूरी है. कॉपियों की जांच पूरी कर ली गयी है. परीक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार है. रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए उसकी जांच की […]
पटना. बिहार बोर्ड की आेर से मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है. इसके लिए समिति की आेर से तैयारी पूरी है. कॉपियों की जांच पूरी कर ली गयी है. परीक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार है. रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए उसकी जांच की जा रही है. परीक्षा में कुल दो लाख 78 हजार कॉपियों की जांच की गयी. समिति की ओर से शुक्रवार तक रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा.
सिस्टम आधारित साॅफ्टवेयर से तैयार किया गया है रिजल्ट : साॅफ्टवेयर आधारित सिस्टम से पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गयी है. इसकी सफलता के बाद ही वार्षिक परीक्षा, 2017 में सिस्टम से परीक्षा करायी जायेगी. पूरी तरीके से सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है. परीक्षा के लिए निबंधन से लेकर फाॅर्म भरने और काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य भी ऑनलाइन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के समय ही सभी विद्यार्थियों का डाटा सर्वर पर अपलोड है. रोल नंबर के साथ रिजल्ट सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जायेगा.