21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से निबटने को रोडमैप पर काम शुरू

आने वाली बाढ़ और अलाव की आपदा प्रबंधन विभाग ने की समीक्षा पटना : आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले साल आने वाली बाढ़ की आपदा से निबटने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. जिलों से आये एडीएम को अभी से ही तटबंध की मरम्मती और आपदा से निबटने के दौरान मिले […]

आने वाली बाढ़ और अलाव की आपदा प्रबंधन विभाग ने की समीक्षा
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले साल आने वाली बाढ़ की आपदा से निबटने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. जिलों से आये एडीएम को अभी से ही तटबंध की मरम्मती और आपदा से निबटने के दौरान मिले अनुभव के आधार पर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिलों की आवश्यकता और मुख्यालय से मिलने वाली मदद की जानकारी भी दी गयी.
मंगलवार को विद्युत भवन में आयोजित विभाग की समीक्षा में अलाव जलाने की समीक्षा की गयी. जिलों को अलाव के लिए मिले राशि का उपयोग कर नि:सहाय लोगों की मदद करने का निर्देश दिया गया.
विभागीय मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार एशिया महादेश का पहला राज्य है जहां आपदा से निबटने के लिए जापान के सेंडई में हुए सम्मेलन के आधार पर तैयारी शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार ने विधिवत इसकी कैबिनेट से मंजूरी ले ली है. उन्होंने कहा कि जिलों से आये अधिकारियों से विभागवार जरूरत के बारे में जानकारी ली गयी है.
उन्हें आपदा से निबटने के लिए सभी सुविधा दी जा रही है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी कहा है, सरकार के कोष पर सबसे पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. विभागीय प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि तीन जिलों में आपदा को कम करने के लिए तैयार रोडमैप पर काम शुरू हो गया है. इसमें सुपौल, मोतिहारी और नालंदा जिला शामिल हैं.
प्रत्यय अमृत ने बताया कि विभाग के स्तर पर आपदा को कम करने के लिए कृषि, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की भी समीक्षा की गयी है.अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस मद में मिली राशि का उपयोग करें. आवश्यकता पड़ने पर और राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें