राजनीतिक दलों के चंदे पर तेजस्वी प्रसाद ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-बंद होनी चाहिए विदेशी फंडिंग
पटना : नोटबंदी को लेकर ट्विटर के जरिये लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर प्रहार किया है. उन्होंने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर किये गये अपने एक ट्वीट करते हुए कहा है […]
पटना : नोटबंदी को लेकर ट्विटर के जरिये लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर प्रहार किया है. उन्होंने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर किये गये अपने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर सभी पार्टियों पर सामान्य नियम लागू होना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्विट कर कहा है कि विदेशी फंडिंग बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक पार्टियां ही आम लोगों की सेवा के लिए हैं, तो उनके लिए अलग से नियम कायदे क्यों? ढिलाई किस बात की? पाई-पाई का हिसाब होना चाहिए.