10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के इनकार के बाद बिहार अपने बूते देगा जवानों को नक्सलियों से लड़ने की ट्रेनिंग

पटना : बिहार सरकार सीआइएटी यानी काउंटर एंड एंटी टेररिस्ट स्कूल की फंडिंग अब अपने बलबूते करेगी. साथ ही इसके जरिये बिहार पुलिस के जवानों और अधिकारियों को आंतकवाद और नक्सलवाद से निबटने की ट्रेनिंग देगी. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गये एक फैसले के बाद यह निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की […]

पटना : बिहार सरकार सीआइएटी यानी काउंटर एंड एंटी टेररिस्ट स्कूल की फंडिंग अब अपने बलबूते करेगी. साथ ही इसके जरिये बिहार पुलिस के जवानों और अधिकारियों को आंतकवाद और नक्सलवाद से निबटने की ट्रेनिंग देगी. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गये एक फैसले के बाद यह निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र द्वारा फंडिंग बंद होने के बाद राज्य में स्थित तीन में से दो ट्रेनिंग सेंटरों में प्रशिक्षण जारी रहेगा. राज्य के पास ऐसे तीन स्कूल हैं. जिसमें बोधगया, डेहरी और डुमरांव शामिल है. इन्हें संचालन के लिये पैसा केंद्र सरकार की ओर से सहायता प्राप्त होता था. अब केंद्र सरकार इसके लिये सहायता नहीं करेगा.

सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार ने अब सहायता देना बंद कर दिया है. बिहार सरकार अपने जवानों और पुलिस अधिकारियों को लड़ाई की नयी तकनीक और गुरिल्लावार की ट्रेनिंग लगातार देना चाहती है. इसके लिये राज्य सरकार ने इसका खर्च उठाने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार शुरूआती दिनों में इसे पांच साल तक चलायेगी. इसपर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. सरकार का लक्ष्य है कि इस ट्रेनिंग के जरिये बिहार के पुलिस फोर्स को पूरी तरह मजबूत और तकनीकी प्रो बनाना है. इसके लिये विशेषज्ञों को भी बुलाया जायेगा. इसमें सब-इंस्पेक्टर और जवानों को प्रशिक्षित किया जा जाता है. इसमें जंगल के हालात से निबटने के अलावा कमांडों ट्रेनिंग भी दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें