पटना : बिहार की राजधानी पटना में निगरानी विभाग की ओर से बुधवार को अभियान चलाकर अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश मांझी के घर छापेमारी की जा रही है. इंजीनियर ओम प्रकाश मांझी इस समय सीवान में पदस्थापित हैं. बताया जा रहा है कि विभाग को अधीक्षण अभियंता के घर से छापे के दौरान बहुत बड़ी अघोषित संपत्ति और कालाधन मिलने की आशंका है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीवान में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश मांझी के हनुमान नगर स्थित घर पर निगरानी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चला रखी है. विभाग की ओर से इंजीनियर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों को अहम दस्तावेज के साथ कालेधन के रूप में बड़ी राशि मिली है. हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं किया जा सका है.