पटना : नोटबंदी के बाद नियमों में आए दिन बदलाव से आम जनताको हो रही परेशानी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परजमकरनिशानासाधा है. नोटबंदी के संदर्भ में पीएममोदी को घेरते हुए तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है कि देश भगवान भरोसे चल रहा है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री को पलटीमार करार दिया है.
उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादन ने ट्वीट में कहा कि सोमवार से लोगों को बैंक में 5000 रुपये से अधिक के पुराने नोट जमा करने पर कारण बताना पड़ रहा है. फॉर्म में लिखकर देना पड़ रहा है कि इतने दिनों तक आपने पुराने नोट जमा क्यों नहीं कराए. तेजस्वी यादव ने बैंक की पर्ची को शेयर करते हुए लिखा है कि पीएमओ नहीं जानता कि वो क्या कर रहा है. देश तो भगवान भरोसे ही चल रहा है.
PMO doesn't know what govt is doing. Country seems like running "भगवान भरोसे".. pic.twitter.com/sDuyDZJHCC
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 20, 2016
तेजस्वी ने जो पर्ची शेयर किया है, उसपर विलंब से नोट जमा करने का कारण बताते हुए लिखा है, क्योंकि मोदी जी ने कहा था कि 30 दिसंबर से पहले किसी भी दिन ये नोट जमा किए जा सकते हैं और आज 20 दिसंबर है और मैं उनपर भरोसा करता हूं.
अपने एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने पीएम मोदी को पलटीमार बताते हुए लिखा है, क्या ऐसा हो सकता है कि बैट्समैन स्ट्राइक पर हो और उससे रन नहीं बन रहे हों, इस कारण मैच के हर बॉल पर खेल का नियम ही बदल दिया जाए.
Can batsman on strike end change "Rules of Game" on evry single ball of Match as desired if he is nt hitting runs?#पलटीमार_मोदी_सरकार
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2016
गुजरात में एक चायवाले के पास से छह करोड़ की संपत्ति की बरामगदी पर अपने एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने फिर पीएम पर तंज कसा है. तेजस्वी ने लिखा है, यह ‘छोटा’ चायवाला भी गुजरात से ही है. बड़ा चायवाला के बारे में क्या कहा जाए.