22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है देश : शाहनवाज

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये पर रोक के निर्णय को भारी सफल होने का दावा करते हुए आज कहा कि देश ई-ट्राजेक्शन पर जोर देने के साथ ही कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए […]

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये पर रोक के निर्णय को भारी सफल होने का दावा करते हुए आज कहा कि देश ई-ट्राजेक्शन पर जोर देने के साथ ही कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है.

पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए हुसैन ने नोटबंदी को भारी सफल बताया और कहा कि प्रत्येक दिन होने वाली दुश्वारियों के बावजूद लोग कालेधन के खिलाफ इस प्रहार का समर्थन कर रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से उठाये गये इस कदम के खिलाफ विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाकर लोगों को उकसाने की पूरी कोशिश की पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

विपक्ष के नोटबंदी से लोगों और मजदूरों के खासतौर से बुरी तरह प्रभावित होने के आरोप को खारिज करते हुए हुसैन ने दावा किया कि इसके विपरित भ्रष्टाचार और कालाधन को जड़ से उखाड़ने के लिए आमजन प्रधानमंत्री के पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं.

नरेंद्र मोदी सरकार के कैशलेस अर्थव्यस्था की ओर बढ़ने की तारीफ करते हुए हुसैन ने कहा, इसका परिणाम यह निकला है कि पिछले एक महीने के दौरान ई-ट्राजेक्शन 300 प्रतिशत बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए आरबीआइ द्वारा नकद राशि प्रचूर मात्रा में जारी की है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नोटबंदी का विरोध करने और लोगों को उकसाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने उनसे पूछा कि अगर इन लोगों ने कालाधन नहीं जमा किया है तो वे इसका विरोध क्यों कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें