अपहृत नाबालिग तीन माह बाद खगौल थाने पहुंची
खगौल : अपहृत लड़की करीब तीन माह बाद बुधवार को मौसी के साथ खगौल थाने पहुंची. पुलिस ने लड़की को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया. इस मामले में आरोपित अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू को तीन दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. किशोरी ने पुलिस को […]
खगौल : अपहृत लड़की करीब तीन माह बाद बुधवार को मौसी के साथ खगौल थाने पहुंची. पुलिस ने लड़की को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया. इस मामले में आरोपित अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू को तीन दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
किशोरी ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता के बिजनेस में मुंशी का काम करनेवाला अकलुचक पुनपुन निवासी 40 वर्षीय अजय सिंह उर्फ छोटू सात सितंबर को घर में अकेला पाकर हमें अपहरण कर दिल्ली ले गया. वहां डरा-धमका कर वह करीब दो महीनों तक हमें रखा फिर वह अपने गांव पुनपुन ले आया.
तीन दिन पहले मौका पाकर वह वहां से भाग कर समस्तीपुर अपनी मौसी मुन्नी देवी के घर आ गयी. जब उसे पता चला की आरोपित अजय सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है, तो मौसी के साथ थाने आ गयी. इस संबंध में एसआइ रमण कुमार वशिष्ठ ने बताया की आरोपित पूर्व से शादीशुदा है. किशोरी ने अपने बयान में अपहरण की बात कही है. फिलहाल पुलिस लड़की की मेडिकल जांच करा कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है.