नोटबंदी का विरोध करनेवाले काला धन के पक्षधर : राय

मसौढ़ी : बुधवार की सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का पटना से गया जाने के क्रम में धनरूआ के हजरत सांईं ,पभेड़ी मोड़ व बिरंचिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया . इस दौरान उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया .हजरत सांईं स्थित बाजार में रंजन कुमार व नीरज शर्मा के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:51 AM
मसौढ़ी : बुधवार की सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का पटना से गया जाने के क्रम में धनरूआ के हजरत सांईं ,पभेड़ी मोड़ व बिरंचिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया .
इस दौरान उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया .हजरत सांईं स्थित बाजार में रंजन कुमार व नीरज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर पत्रकारों द्वारा नोटबंदी पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं वे कालाधन के पक्षधर ही नहीं, गरीब विरोधी भी हैं.
मौके पर प्रदेश के संगठन मंत्री नागेंद्र जी,जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ,राकेश कुमार शर्मा, सिंटु कुमार ,उदय प्रसाद,मो टिंकु आलम ,मो राशिद ,शैलेंद्र शर्मा, राकेश कुमार चुन्नु ,पिंकु सिंह आदि मौजूद थे .इसके पूर्व सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवार कार्यकर्ताओं ने धनरूआ के पभेड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय की आगवानी की.

Next Article

Exit mobile version