अंचल से मांगी गयी बड़े होल्डिंग टैक्स देनेवालों की जानकारी
पटना : नगर निगम होल्डिंग टैक्स के रूप में बड़ी राशि जमा करनेवालों की सूची तैयार कर रहा है. लगभग एक सप्ताह पहले आयकर विभाग की ओर से नगर निगम को इस तरह की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद नगर आयुक्त स्तर पर सभी अंचल कार्यालयों को अविलंब सूची भेजने […]
पटना : नगर निगम होल्डिंग टैक्स के रूप में बड़ी राशि जमा करनेवालों की सूची तैयार कर रहा है. लगभग एक सप्ताह पहले आयकर विभाग की ओर से नगर निगम को इस तरह की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद नगर आयुक्त स्तर पर सभी अंचल कार्यालयों को अविलंब सूची भेजने का निर्देश दिया गया है.
अपर नगर आयुक्त (राजस्व) उदय कृष्ण ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी अंचल कार्यालय को दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया था, लेकिन छह दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक अंचल कार्यालय से रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है, जबकि आयकर विभाग से दोबारा इसकी पूछताछ भी की गयी है. उन्होंने बताया कि एक बार फिर से अंचल कार्यालयाें को रिपोर्ट भेजने को कहा जायेगा. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि आयकर विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष व एक पहले के वित्तीय वर्ष में जमा हुए होल्डिंग टैक्स की रिपोर्ट मांगी है.
इसमें विशेष रूप से एक वर्ष से आवासीय क्षेत्र में तीस हजार से अधिक का होल्डिंग टैक्स व व्यावसायिक प्रतिष्ठान में सालाना एक लाख रुपये से अधिक की राशि होल्डिंग टैक्स देनेवालों की रिपोर्ट इनकम टैक्स विभाग को देनी है. नोटबंदी के बाद जमा होने वाले टैक्स पर भी विशेष ध्यान है.