16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर बिहार में सियासत तेज, लालू विरोध में देंगे धरना, कहा-नीतीश को भी बुलाउंगा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के खिलाफ लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा है. इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा है कि वह खुद 28 दिसंबर को नोटबंदी के […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के खिलाफ लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा है. इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा है कि वह खुद 28 दिसंबर को नोटबंदी के खिलाफ धरने पर बैठेंगे. लालू ने कहा कि नोटबंदी को लेकर देशभर में बड़ा आंदोलन होगा और राजद की इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बुलाउंगा. लालू ने एक बार फिर राहुल गांधी के उन आरोपों की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी इसका जबाव दें. लालू ने साफ किया कि राहुल गांधी के आरोप लगाने के बाद बीजेपी के जो छुटभैये नेता सफाई दे रहे हैं, वह नहीं चलेगी. लालू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीएम मौदी को गंगा जैसा साफ बताया है, लेकिन गंगा अब मैली हो गयी है.

लालू ने केंद्र पर हमलावर होते हुए कहा कि पीएम का नोटबंदी अभियान फुस्स हो गया है. इस फैसले से पूरे देश की जनता और किसान परेशान हैं. देश में अब कालाधन नहीं निकला तो नया जुमला कैशलेस की बात कर रहे हैं. लालू ने साफ किया कि नोटबंदी से पूरा देश मोदी से नाराज है. रिजर्व बैंक लगातार नियमों में बदलाव कर रहा है. लालू इस दौरान लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर तंज कसते हुए नजर आये उन्होंने रामविलास के कैशलेस ट्रांजेक्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कैशलेस ट्रांजेक्शन नहीं करेंगे तो उन्हें मंत्री पद से हटा दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर सुशील मोदी ने लालू के बयान पर नीतीश कुमार से अपना स्टैंड साफ करने की बात कही है. बिहार में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें