खुले में मांस और मछली बेचनेवालों पर कार्रवाई

21 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया सिटी मैनेजर ने कहा, आगे भी चलाया जायेगा अभियान पटना : पिछले सप्ताह नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चला कर खुले में बिक रहे मांस और मछली दुकानदारों पर कार्रवाई करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 5:42 AM
21 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया
सिटी मैनेजर ने कहा, आगे भी चलाया जायेगा अभियान
पटना : पिछले सप्ताह नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चला कर खुले में बिक रहे मांस और मछली दुकानदारों पर कार्रवाई करें. निर्देश के आलोक में गुरुवार को कंकड़बाग अंचल क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. इस दौरान कंकड़बाग अंचल कार्यालय से इसकी शुरुआत की गयी और कंकड़बाग मुख्य सड़क, करबिगहिया होते हुए मीठापुर बस स्टैंड तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान खुले में मांस-मछली बेचनेवाले दुकानदारों से 21 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया.
कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप बड़ी संख्या में खुले में मांस-मछली और मुरगा की दुकानें हैं. इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई, तो बाजार में अफरा-तफरी मच गया.
यहां से दुकान हटाने के बाद निगम कर्मी मुख्य सड़क से होते हुए करबिगहिया पुल के नीचे पहुंचे, जहां निगमकर्मियों को देखते ही दुकानदार भागने लगे. हालांकि, इस दौरान आठ ठेले और छह जाली को जब्त किया गया. सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र में खुले में मांस और मछली बेचनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है और रोजाना अभियान चलाया जायेगा. अभियान के पहले दिन आठ ठेले को जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version