अनाथ गुलफशां को मिला हमसफर

पहल : शांति कुटीर में रहनेवाली गुलफशां दो महीने पहले दिल्ली से आनेवाली ट्रेन में मिली थी पटना : मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत महिलाओं के पुनर्वास केंद्र शांति कुटीर में रहनेवाली युवती गुलफशां का निकाह गुरुवार को मोहम्मद सरफराज आलम के साथ कराया गया. गुलफशां को समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा आैर निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 6:14 AM
पहल : शांति कुटीर में रहनेवाली गुलफशां दो महीने पहले दिल्ली से आनेवाली ट्रेन में मिली थी
पटना : मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत महिलाओं के पुनर्वास केंद्र शांति कुटीर में रहनेवाली युवती गुलफशां का निकाह गुरुवार को मोहम्मद सरफराज आलम के साथ कराया गया. गुलफशां को समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा आैर निदेशक इमामुद्यीन अहमद आशीर्वाद देने पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो महीने पहले गुलफशां दिल्ली से आनेवाली ट्रेन में मिली थी.
उसके माता-पिता नहीं हैं. उसके पास किसी एक लड़के का नंबर था, जिसने उसे धोखे से ट्रेन में बैठा दिया था और छोड़कर भाग गया था. रेलवे पुलिस की मदद से गुलफशां को शांति कुटीर में रखा गया. जहां उसकी काउंसेलिंग के बाद उसके परिजनों का पता लगाया गया. उसके अनाथ होने पर उसे शांति कुटीर में रसोइया के रूप में नौकरी दे दी गयी. इसके बाद जब उसकी शादी की बात की गयी, तो उसने शादी की भी इच्छा जाहिर की. इसके बाद दिशा नशा विमुक्ति केंद्र में काम करने वाले लड़के मोहम्मद सरफराज आलम से उसका निकाह करा दिया गया है. स्वयंसेवी संस्था यमुना, जिसके माध्यम से कुटीर का संचालन किया जा रहा है.
वहीं, सचिव कुमार दीपक ने गुलफशां का निकाह करा उसे परिवार से जोड़ने की बात कही. मौके पर दिशा नशा विमुक्ति केंद्र की संचालिका राखी शर्मा, सक्षम के एसपीएम अविनाश कुमार, मोहम्मद रवानी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो के क्षेत्रीय निदेशक टीएन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version