profilePicture

PM नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को आयेंगे पटना

पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर अायोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वह पांच जनवरी को पटना आयेंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन दिल्ली लौट जायेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के पटना आने की सूचना राज्य सरकार को दे दी है. कैबिनेट विभाग ने पीएमओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 6:15 AM
an image
पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर अायोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वह पांच जनवरी को पटना आयेंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन दिल्ली लौट जायेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के पटना आने की सूचना राज्य सरकार को दे दी है. कैबिनेट विभाग ने पीएमओ से पीएम के पूरे कार्यक्रम की जानकारी मांगी है.मालूम हो कि मुख्य कार्यक्रम पांच जनवरी को आयोजित किया जायेगा‍़ इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल प्रकाशोत्सव के समापन समारोह में आने की स्वीकृति पहले ही दे दी है.
पीएम को आगमन को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं. गौरतलब हो कि प्रकाशोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. राजधानी पटना में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. गांधी मैदान में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. उत्सव के समापन समारोह में पीएम की ओर से आने की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा राज्य सरकार को आगमन की सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version