मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के रिजल्ट जारी
पटना : 2016 मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम गुरुवार को देर शाम जारी कर दिया गया. परीक्षा में कुल 2,04,647 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें मात्र 61,986 हजार परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो सकें. इनमें मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 1,61,645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 44,602 रही. […]
पटना : 2016 मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम गुरुवार को देर शाम जारी कर दिया गया. परीक्षा में कुल 2,04,647 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें मात्र 61,986 हजार परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो सकें. इनमें मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 1,61,645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 44,602 रही. वहीं, इंटरमीडिएट में 43002 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 17,384 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए. यानी मैट्रिक में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 27.59 और इंटर में 40.43 रहा. परीक्षा का परिणाम समिति की वेबसाइट matricresult.bsebbihar.com पर डाला गया है. इसी प्रकार इंटर का परिणाम interresult.bsebbihar.com पर परीक्षार्थी अपने रोल कोड और रोल नंबर डाल कर देख सकेंगे. इसका लिंक समिति की मुख्य वेबसाइट biharboard.ac.in पर भी डाला गया है.
मैट्रिक परीक्षा में 25 निष्कासित और 319 का परिणाम लंबित : मैट्रिक परीक्षा में कुल 1,61,645 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 87,895 लड़कियां और 63,750 लड़के रहें. दोनों मिला कर पास होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 44,602 (27.59 फीसदी ) रही. वहीं, 1,16,687 परीक्षार्थी (72.18 फीसदी ) फेल रहें. 97,895 लड़कियों में 26,668 (27.24 फीसदी) लड़कियां उत्तीर्ण हुई. वहीं, 63,750 लड़कों में कुल 17,934 (28.13 फीसदी ) लड़के उत्तीर्ण हुए. परीक्षा के दौरान कुल 25 परीक्षार्थियों को कदाचार में निष्कासित किये गये और 319 परीक्षार्थियों का परिणाम लंबित रखा गया हैं.
मैट्रिक में 27.59 फीसदी और इंटरमीडिएट में 40.43 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण
मैट्रिक में मुंगेर प्रमंडल का बेहतर प्रदर्शन
बेहतर परिणाम मुंगेर प्रमंडल का रहा. मुंगेर प्रमंडल में 4,013 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. सबसे खराब प्रदर्शन सारण प्रमंडल का रहा. मात्र 5,568 ही उत्तीर्ण हुए. वहीं, पटना प्रमंडल में उत्तीर्णता का प्रतिशत 27.72 रहा. पटना जिले में 794 छात्राएं और 386 उत्तीर्ण हुए.
इंटर में 822 का परिणाम लंबित इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 43,002 परीक्षार्थी शामिल हुए. उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 17,384 (40.43 फीसदी) रही. परीक्षा में कुल 25,279 लड़कियां और 17,723 लड़के शामिल हुए. इनमें उत्तीर्ण होनेवाली लड़कियों की संख्या 10,831 (42.85 फीसदी) रही. परीक्षा के दौरान कुल 31 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये और 822 का परिणाम लंबित रखा गया है.
साॅफ्टवेयर से तैयार हुआ रिजल्ट समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली बार बिहार बोर्ड की अोर से साॅफ्टवेयर आधारित सिस्टम से कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गयी है. वार्षिक परीक्षा 2017 में सिस्टम से ही परीक्षा करायी जायेगी. परीक्षा के लिए निबंधन से लेकर फाॅर्म भरने और काॅपियों के मूल्यांकन कार्य को भी ऑनलाइन किया गया है. रजिस्ट्रेशन के समय ही सभी विद्यार्थियों का डाटा सर्वर पर अपलोड है.
इंटर परीक्षा में पटना प्रमंडल का बेहतर परिणाम
पटना प्रमंडल का परिणाम बेहतर रहा. परीक्षा में कुल 8,411 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 3874 (46.06 फीसदी ) उत्तीर्ण हुए. इनमें 27.87 फीसदी छात्राएं और 43.17 फीसदी छात्र सफल हुए. सबसे खराब प्रदर्शन पूर्णिया प्रमंडल का रहा. 2102 में मात्र 770 परीक्षार्थी (36.63 फीसदी ) ही सफल रहें.