बिहार में 9 विवि को मिले अर्थशास्त्र के 214 असिस्टेंट प्रोफेसर, जारी हुई लिस्ट

पटना : बिहार के नौ विवि को अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक राज्य के नौ विवि के लिये 214 असिस्टेंट प्रोफेसर की लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे ज्यादा बीआर अम्बेडकर बिहार विवि को शिक्षक मिले हैं. बीआरए विवि को 40 अर्थशास्त्र के असिस्टेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 2:29 PM

पटना : बिहार के नौ विवि को अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक राज्य के नौ विवि के लिये 214 असिस्टेंट प्रोफेसर की लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे ज्यादा बीआर अम्बेडकर बिहार विवि को शिक्षक मिले हैं. बीआरए विवि को 40 अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं. गौरतलब हो कि राज्य के विभिन्न विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत आज बीपीएससी द्वारा 214 प्रोफेसर की लिस्ट जारी की गयी है.

बिहार के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी काफी दिनों से चली आ रही है. उसके लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. शिक्षा मंत्री की माने तो आगामी वर्ष में जून तक नौ हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हो जायेगी. अर्थशास्त्र के लिये कुल 537 लोगों ने साक्षात्कार दिया था जिसमें से 214 लोगों का चयन हुआ है. सभी चयनित लोगों की नियुक्ति बिहार के नौ विवि में की जायेगी. जिन विवि के लिये चयन हुआ है उनमें पटना विवि, भीमराव अंबेडकर विवि, तिलका मांझी, जेपी विवि छपरा, ललित नारायण मिथिला विवि और मगध विवि शामिल है. साथ ही वीर कुंवर सिंह और भूपेंद्र मंडल विवि के साथ कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि में भी प्रोफेसरों की नियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version