लालू ने छेड़ा नया राग, कहा- झूठ मत बोलो ट्विटर राजा, जनता का ना बजाओ बाजा

पटना : नोटबंदी के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. हाल के दिनों में लालू ने लगातार ट्वीट करके केंद्र सरकार और नोटबंदी के खिलाफ अपनी बात रखी है. लालू प्रसाद ने आज भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में ही तंज कसा है. लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 2:55 PM

पटना : नोटबंदी के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. हाल के दिनों में लालू ने लगातार ट्वीट करके केंद्र सरकार और नोटबंदी के खिलाफ अपनी बात रखी है. लालू प्रसाद ने आज भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में ही तंज कसा है. लालू ने ट्वीट कर लिखा है कि झूठ मत बोलो ट्विटर राजा, जनता का ना बजाओ बाजा. लालू ने आगे लिखा है कि 105 मर चुके हैं, ले आओ लल्ला, श्रद्धांजलि को अब दे दो ट्विटर राजा, कमर कसें अब तैयार है प्रजा. लालू ने चुटीले अंदाज में लोगों के नोटबंदी के बाद हुई मौत और पीएम के सोशल मीडिया फ्रेंडली होने पर तंज कसा है.

इससे पूर्व लालू प्रसाद कई बार पीएम मोदी और नोटबंदी पर हमला कर चुके हैं. उन्होंने हाल में पीएम मोदी को अंकर पोड्जर कहा था और ट्वीट कर लिखा था कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है. लालू ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि वे खुद नोटबंदी के विरोध में धरना पर बैठेंगे. इतना ही नहीं लालू का कहना है कि वह नोटबंदी को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन करेंगे जिसमें विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ नीतीश कुमार को भी बुलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version