बिहार में 66104 नियोजित शिक्षकों को मिला वेतन, सरकार ने किये 9.14 अरब रुपये जारी
तय शेड्यूल के अनुसार 17 जनवरी को छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तृतीय चक्र की काउंसेलिंग शुरू हुई.
पटना शिक्षा विभाग ने नगर पंचायतों, प्रखंडों और पंचायत शिक्षकों के लिए वेतन राशि जारी कर दी है. यह राशि 66104 नियोजित शिक्षकों के लिए जारी की गयी है़ ये वह शिक्षक हैं, जो प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाते हैं. जारी की गयी राशि 9. 14 अरब है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस राशि से जनवरी,फरवरी और मार्च का वेतन जारी किया जायेगा. यह वेतन राज्य मद में किया गया है. करीब ढाई लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन के लिए राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जल्दी ही जारी की जायेगी़ प्रदेश के प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की कुल संख्या 3.23 लाख है.
जारी की गयी राशि स्थापना मद से जुड़ी है. इस राशि के तहत नगर निगम क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के लिए 54 करोड़, नगर पर्षद के शिक्षकों के लिए 74.59 करोड़ एवं नगर पंचायतों के शिक्षकों के लिए एक अरब से अधिक राशि जारी की गयी है. इसी तरह प्रखंडों एवं पंचायतों के तहत राशि दी गयी है.
तीसरे चरण की काउंसेलिंग शुरू
पटना. तय शेड्यूल के अनुसार 17 जनवरी को छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तृतीय चक्र की काउंसेलिंग शुरू हुई. काउंसेलिंग के दौरान कहीं से भी कोई शिकायत प्रदेश मुख्यालय पर दर्जनहीं करायी गयी. इस दौरान पूरी तरह कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया गया. वीडियो रिकाॅर्डिंग भी करायी गयी.
तृतीय चक्र में सोमवार को मधुबनी जिले के घोघरडीहा, भोजपुर के कोईलवर और सारण जिले के एकमा नगर पर्षद में प्राथमिक शिक्षकों के चयन के लिए काउंसेलिंग करायी गयी. इस क्रम में मधुबनी की घोघरडीहा नगर पंचायत में एक भी पद नहीं भरा जा सका. यहां काउंसेलिंग के लिए एक भी पात्र अभ्यर्थी नहीं पहुंचा़
हालांकि, भोजपुर जिले के कोईलवर और सारण जिले के एकमा नगर पर्षद में सभी सीटों के लिए योग्य अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. इन दोनों नगर निकायों में सभी पद भर गये. काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गयी.