विभाग राशि खर्च करने में विफल : अरुण

पटना : विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार के सात निश्चय से जुड़े विभाग ही अपनी योजनामद की राशि चालू वित्तीय वर्ष खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. एक तरफ राज्य सरकार सूबे में विकास होने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं दूसरी तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 6:17 AM
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार के सात निश्चय से जुड़े विभाग ही अपनी योजनामद की राशि चालू वित्तीय वर्ष खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. एक तरफ राज्य सरकार सूबे में विकास होने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं दूसरी तरफ उनके कई विभाग योजनामद की राशि खर्च न कर उनके विकास के दावे की हवा निकाल रहे हैं.
सिन्हा ने कहा कि नीतीश सरकार सात निश्चय द्वारा राज्य के विकास की बात कर रही है वहीं इस सात निश्चय से जुड़े विभाग पीएचइडी 1335 करोड़ रुपये में से 61 प्रतिशत, शिक्षा विभाग ने 10950 करोड़ में से 48 प्रतिशत, योजना विभाग ने 2947 करोड़ में से 55 प्रतिशत, आइटी विभाग ने 286 करोड़ में से 47 प्रतिशत, खर्च किये हैं. जबकि चालू वित्तीय वर्ष अंत होने में चार माह ही बाकी है.

Next Article

Exit mobile version