‘सीएम के कामकाज का अनुकरण करे भाजपा’

पटना : प्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सकारात्मक राजनीति का परिचय दे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये गये कामकाज का अनुकरण करे. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ तेज विकास और खुशहाली की राह पर अग्रसर बिहार नीतीश कुमार की वचनबद्धता, व्यापक जनपक्षीय दृष्टिकोण, दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 6:17 AM
पटना : प्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सकारात्मक राजनीति का परिचय दे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये गये कामकाज का अनुकरण करे.
उन्होंने कहा कि न्याय के साथ तेज विकास और खुशहाली की राह पर अग्रसर बिहार नीतीश कुमार की वचनबद्धता, व्यापक जनपक्षीय दृष्टिकोण, दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल प्रबंधन और अति कुशल प्रशासकीय क्षमता का सुंदर और सजीव उदाहरण है. तभी 2005 में नीतीश कुमार द्वारा सत्ता संभालने के समय के अराजक और पिछड़े बिहार के मुकाबले आज का बिहार देश और दुनिया में सिर उठाकर खड़ा है. नीतीश कुमार के शासन की खासियत रही है, सड़क, पुल-पुलिया, बिजली समेत समस्त आधारभूत संरचनात्मक विकास.
इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे कोर सेक्टर पर समान रूप से ध्यान दिया गया है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार में नीतीश सरकार द्वारा किये गये कार्य दुनियाभर के लिए अनुकरणीय हैं.
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों और केंद्र सरकार के असहयोग के बावजूद नीतीश सरकार ने आंतरिक संसाधनों का विकास करके राज्य में तरक्की और खुशहाली की अमृतधारा बहायी. पूर्ण शराबबंदी खुशहाली और सामाजिक परिवर्तन के नये सोपान खोल रही है. मगर इन सबके लिए जरूरी है ईमानदार व जनपक्षीय दृष्टिकोण और वचनबद्धता, जो नीतीश कुमार में है उसे भाजपा को अपनाना होगा.

Next Article

Exit mobile version