आज सुबह में रहेगा कोहरा, नहीं बढ़ेगी ठंड

पश्चिमी विक्षोभ की रफ्तार अभी कम, दिल्ली से नहीं बढ़ पाया आगे पटना : पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार की शाम तक दिल्ली भी नहीं पहुंच पाया है. माैसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अचानक धरती से दो किलोमीटर ऊपर पूर्वी हवा चलने लगी है. वहीं, एक किलोमीटर ऊपर नाॅर्थ-वेस्ट हवा चल रही है. ऐसे में शनिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 6:46 AM
पश्चिमी विक्षोभ की रफ्तार अभी कम, दिल्ली से नहीं बढ़ पाया आगे
पटना : पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार की शाम तक दिल्ली भी नहीं पहुंच पाया है. माैसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अचानक धरती से दो किलोमीटर ऊपर पूर्वी हवा चलने लगी है. वहीं, एक किलोमीटर ऊपर नाॅर्थ-वेस्ट हवा चल रही है. ऐसे में शनिवार की सुबह में भी कोहरे का असर रहेगा. धूप थोड़ी देर से खिलेगी, लेकिन लोगों को कनकनी वाली ठंड का एहसास नहीं होगा. इधर, पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. इस कारण लोगों को ठंड कम महसूस हुई.
अगर पश्चिमी विक्षोभ बिहार को प्रभावित नहीं करेगा, तो अगले दो-तीन दिनों तक पटना में सामान्य ठंड रहेगी. तापमान में भी कुछ खास गिरावट नहीं होगी. इसी तरह गया का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रहा. जबकि, भागलपुर का अधिकतम तापमान 25.8 व न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रहा व पूर्णिया का अधिकतम तापमान डिग्री रहा12.1,28.0 डिग्री रहा है. जो सामान्य से ऊपर है.
अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ बिहार तक पहुंचने में अभी समय लगेगा. ऐसे में अगले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा. वहीं, गया का अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा. जबकि, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा.
पटना : मौसम के बदलाव का असर हवाई उड़ानों पर पड़ा. शुक्रवार को पटना से दिल्ली उड़ान भरने वाली पहली विमान देढ़ घंटे लेट से उड़ान भरी. इंडिगो की 6इ-367 दोपहर 12.30 बजे की जगह 2 बजे उड़ान भरी. दरअसल, दिल्ली से उड़ान भरने वाली विमान ही पटना लेट पहुंची. विमान 6इ-652 एक घंटे लेट टेक ऑफ की. यह पटना दोपहर 1.24 बजे पहुंची. जो आधे घंटे बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इसके बाद अन्य विमाने अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी.

Next Article

Exit mobile version