164 के तहत छात्रा का बयान कोर्ट में दर्ज
पटना. ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी समेत चार पर दर्ज यौन शोषण के प्रयास मामले में पीड़िता का शनिवार को 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया. सूत्रों के अनुसार अब एससी-एसटी थाने की पुलिस को वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश का इंतजार है. निखिल के मोबाइल का सीडीआर भी पुलिस ने निकाला है […]
पटना. ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी समेत चार पर दर्ज यौन शोषण के प्रयास मामले में पीड़िता का शनिवार को 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया. सूत्रों के अनुसार अब एससी-एसटी थाने की पुलिस को वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश का इंतजार है. निखिल के मोबाइल का सीडीआर भी पुलिस ने निकाला है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इस पूरे मामले की जांच के लिए बनी विशेष टीम ने घटना के संबंध में कई साक्ष्य भी जुटाये हैं. आइजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव खुद इस केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. विदित हो कि नाबालिग छात्रा ने एससी-एसटी थाने में ऑटोमोबाइल कारोबारी व पूर्व आइएएस के बेटे निखिल प्रियदर्शी समेत चार के खिलाफ यौन शोषण के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.