अमोनिया गैस के रिसाव से पाटलिपुत्र में अफरा-तफरी

पटना : पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नैचुरल्स डेयरी की फैक्टरी से अचानक शनिवार की शाम चार बजे अमोनिया गैस रिसाव होकर वातावरण में फैलने लगी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहां के कर्मचारियों के साथ ही आसपास के कारखानाें और कार्यालय में कार्य करनेवाले पैदल ही भागने लगे. अमोनिया गैस के कारण लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 1:22 AM
पटना : पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नैचुरल्स डेयरी की फैक्टरी से अचानक शनिवार की शाम चार बजे अमोनिया गैस रिसाव होकर वातावरण में फैलने लगी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहां के कर्मचारियों के साथ ही आसपास के कारखानाें और कार्यालय में कार्य करनेवाले पैदल ही भागने लगे. अमोनिया गैस के कारण लोगों के सिर में चक्कर, सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, उल्टी आदि की समस्या देखने को मिली. अचानक हुई इस घटना से किसी को समझ नहीं आया.
कुछ देर बाद जानकारी मिली कि डेयरी की फैक्टरी के अमोनिया युक्त पानी को कुलिंग वाटर चैंबर से निकाला गया है और ज्यादा होने के कारण फैक्टरी के बाहर तक निकल गया है. इसके बाद जैसे-जैसे पानी जमीन में सुखती गयी, वैसे-वैसे अमोनिया गैस वातावरण में फैलता गया. स्थिति यह हो गयी कि वहां मौजूद दुकानदार भी मुंह और नाक पर रूमाल ढक कर वहां से निकल गये. एक घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई, तो लोग वापस लौटे. हालांकि, देर रात तक उस इलाके में अमोनिया की आंशिक गंध महसूस की गयी. एक निजी कंपनी के कर्मचारी मनीष ने बताया कि जब वे ऑफिस से बाहर आये, तो उन्हें चक्कर आने लगा और सांस लेने में तकलीफ हुई. लोग दूर चले गये.
फैक्टरी प्रशासन की लापरवाही : पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा खुद वहां पहुंचे. पूरे मामले की जांच की और फैक्टरी प्रशासन की लापरवाही पायी. उन्होंने बताया कि नैचुरल्स डेयरी की फैक्ट्री में लगे अमोनिया गैस और वाटर कुलिंग चैंबर के बीच स्थित वॉल्व सात दिन पहले ही लिकेज कर गया था, जिस कारण अमोनिया सीधे कुलिंग वाटर में मिक्स होता चला गया. जब इसका प्रभाव बढ़ा, तो कुलिंग वाटर को बाहर निकाला गया, जिससे गैस वातावरण में फैलने लगी.
अमोनिया गैस से नहीं जाती है जान : प्रबंधन : नेचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर आरके सिंह ने बताया कि हर साल प्लांट का मेंटेनेंस होता है. शनिवार को भी मेंटेनेंस का काम जारी था. इस दौरान थोड़ी सी महक हुई और लोगाें ने अफवाह उड़ा दी कि अमोनिया गैस लिक हो गयी है. जबकि इस तरह की कोई बात नहीं थी. उन्होंने वॉल्व के लिकेज होने के सवाल पर बताया कि अगर वॉल्व में लिकेज रहेगा तो उनका प्लांट नहीं चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमोनिया गैस ऐसा नहीं है, जिससे किसी की जान चली जाये.

Next Article

Exit mobile version