लोन दिलाने के बहाने बैंक मैनेजर ने किया युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

कटिहार : बिहार के कटिहार में लोन दिलाने के बहाने एक बैंक मैनेजर द्वारा युवती के साथ दुष्कर्मकियेजाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. आरोपी बैंक मैनेजर और उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म का केस कोर्ट परिवाद पत्र के आधार पर नगर थाने में दर्ज किया गया है. एक दैनिक समाचार पत्र में छपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:53 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार में लोन दिलाने के बहाने एक बैंक मैनेजर द्वारा युवती के साथ दुष्कर्मकियेजाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. आरोपी बैंक मैनेजर और उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म का केस कोर्ट परिवाद पत्र के आधार पर नगर थाने में दर्ज किया गया है.

एक दैनिक समाचार पत्र में छपी रिपोर्टके मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डुमरिया बरारी शाखा प्रबंधक विवेक कुमार और उसके साथी अर्जुन राम के खिलाफ दर्ज केस में पीड़िताने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी प्रबंधक से उसकी मुलाकात बैंक से कर्ज लेने के क्रम में अक्टूबर 2016 हो हुई थी. बैंक से कर्ज देने के बहाने आरोपियों ने उसे नगर थाना के अमला टोला स्थित घर पर बुलाया था. जिसके बाद वह 23 अक्टूबर 2016 को बैंक प्रबंधक के अमला टोला स्थित घर पर आयी थी.जहां दोनों आरोपी उसे एक कमरे में ले गये.

पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने कमरे का दरवाजा व खिड़की बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. शोर मचाने पर आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के समय दूसरे आरोपी ने प्रबंधक की मदद की थी. घटना के बाद दोनों आरोपियों ने उसे इस घटना की जानकारी किसी से नहीं देने की धमकी भी दी थी.

हालांकि घटना के वहपीड़िता परिजनों के साथ नगर थाने गयी थी लेकिन थाना पर मौजुद पुलिस पदाधिकारी ने शिकायत पत्र लेने व केस दर्ज करने से इनकार करने लगे.जिसकेबाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार पहुंच कर लिखित जानकारी दी. इसके बाद भी नगर थाना में केस दर्ज नहीं हुआ. थक कर कोर्ट में परिवाद पत्र दायर करायी.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दियाहै.

वहीं, बैंक प्रबंधक विवेक कुमारकेमुताबिक, युवती और उसके परिजन द्वारा बैंक से जबरन कर्ज लेने का प्रयास किया गया था. लोन नहीं देने पर युवती ने उनके ऊपर झूठा केस दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version