profilePicture

चौक से चमडोरिया तक जाम

अशोक राजपथ पर ऑटो का परिचालन बंद पटना सिटी :क्रिसमस के साथ रविवार की छुट्टी होने की स्थिति में गुरुद्वारा घूमनेवालों की भीड़ से जाम की स्थिति बनी थी. खासतौर पर जाम की यह स्थिति देर शाम चौक मोड़ से चमडोरिया मोड़ के बीच में बनी थी. सड़क जाम की वजह से वाहन सरपट दौड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 7:15 AM
अशोक राजपथ पर ऑटो का परिचालन बंद
पटना सिटी :क्रिसमस के साथ रविवार की छुट्टी होने की स्थिति में गुरुद्वारा घूमनेवालों की भीड़ से जाम की स्थिति बनी थी. खासतौर पर जाम की यह स्थिति देर शाम चौक मोड़ से चमडोरिया मोड़ के बीच में बनी थी. सड़क जाम की वजह से वाहन सरपट दौड़ने के बदले रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे.
यही स्थिति पादरी की हवेली चर्च के पास बनी थी. चर्च के पूरब में खाजेकलां तक व पश्चिम में गुरहट्टा तक जाम की स्थिति बनी थी. गुरुपर्व के भीड़ से बचने के लिए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने पंजाब, हरियाणा समेत अन्य प्रांतों से आयी सिख संगतों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा से पूरब दरवाजा के बीच ऑटो के परिचालन पर रोक प्रशासन ने लगा रखा है. यह व्यवस्था रविवार से आरंभ होकर छह जनवरी तक कायम रहेगी.

Next Article

Exit mobile version