profilePicture

प्रार्थना के बाद किया यीशु का दर्शन

देर शाम तक लोगों की भीड़ चर्च में दिखी जिलाधिकारी ने किया चर्च का निरीक्षण लोगों ने एक-दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई पटना : रात में भगवान यीशु के जन्म के दूसरे दिन रविवार को तमाम चर्च में चहलकदमी होती रही. सुबह में सबसे पहले तमाम चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 7:16 AM
देर शाम तक लोगों की भीड़ चर्च में दिखी
जिलाधिकारी ने किया चर्च का निरीक्षण
लोगों ने एक-दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई
पटना : रात में भगवान यीशु के जन्म के दूसरे दिन रविवार को तमाम चर्च में चहलकदमी होती रही. सुबह में सबसे पहले तमाम चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. दो घंटे के प्रार्थना सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इसके बाद भगवान यीशु का दर्शन करने के लिए गोशाला में लोग गये. हर चर्च में भगवान के जन्म को लेकर गोशाला बनायी गयी थी.
मदर मरियम की गोद में भगवान यीशु को रखा गया था. भगवान के दर्शन करने के बाद तमाम लोग कैंडल जला रहे थे. भगवान यीशु के जन्म लेने का सेलिब्रेशन जहां घरों में क्रिसमस केक के रूप में किया गया, वहीं चर्च में भगवान के दर्शन का दौर देर शाम तक चलता रहा. लोगों की लाइन देर शाम तक भगवान यीशु के दर्शन के लिए लगी रही.
बांकीपुर चर्च के फादर प्रेम ने बताया कि हर चर्च में सुबह से ही लोगों का आना जारी है. सुबह आठ से 10 बजे तक चर्च में प्रार्थना आयोजित की गयी. इसके बाद लोग गोशाला में भगवान यीशु का दर्शन करने गये. वहीं, कुर्जी चर्च के फादर जाॅनसन ने बताया कि सुबह 6.30 बजे प्रार्थना आयोजित की गयी. प्रार्थना सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
दो घंटे तक प्रार्थना चली.कोई कैंडल जलाते हुए प्रार्थना कर रहा था, तो कोई कैंडल जलाते हुए फोटो सेशन. किसी के चेहरे पर ईसा मसीह से विश मांगने की ललक थी, तो कोई इस दिन मस्ती में व्यस्त था. क्रिसमस डे के अवसर पर रविवार को शहर के कई चर्चों में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. क्रिसमस डे के दिन सुबह से ही सभी चर्चों में लोगों की भीड़ लगी रही. कई स्थानों पर लोग लाइन में लग कर कैंडल जला रहे थे. साथ ही अपने फ्रेंड्स, फैमिली और रिश्तेदारों से मिल कर क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे थे.
क्रिसमस डे के दिन शहर के हर कम्युनिटी के लोगों ने इस खास दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट किया. पटना वीमेंस कॉलेज हो या अशोक राजपथ वाला चर्च या फिर कुर्जी चर्च सभी जगह लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. सभी लोगों ने पहले कैंडल जलाया. इसके बाद ईसा मसीह के सामने आंखें बंद कर प्रार्थना की. यह सिलसिला शनिवार आधी रात से लेकर रविवार देर शाम तक जारी रहा. लोग रंग-बिरंगे कैंडल जला रहे थे. लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कैंडल विक्रेताओं का अच्छा व्यापार हुआ. सभी चर्च के पास तरह-तरह के कैंडल बिक रहे थे. 5 से लेकर 100 रुपये तक के कैंडल उपलब्ध थे.
कैंडल खरीद रही बोरिंग रोड की आस्था व यशस्वी ने बताया कि हम लोग हर साल क्रिसमस के मौके पर कैंडल जलाते हैं. ईसा मसीह सुख और शांति के प्रतीक हैं. इसलिए लोग उनसे आसपास शांति बनाये रखने और लोगों को हमेशा खुश रहने के लिए प्रार्थना करते हैं.
इधर, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने पादरी की हवेली, पटना सिटी का निरीक्षण किया. वहां रहने वाली विधवा महिलाएं व अनाथ बच्चों से मिलें और सभी को सरकारी योजनाओं के तहत मिलनेवाली सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है. वहीं, क्रिसमस की बधाइयां सभी को दी है.

Next Article

Exit mobile version