निकायों में स्थापित होंगे 1000 स्थायी आधार केंद्र

ग्रामीण विकास विभाग जल्द करेगा एजेंसियों से करार, होगी मॉनीटरिंग पटना में पांच जगहों पर स्थायी आधार केंद्र स्थापित होंगे पटना : ज्य के 141 नगर निकायों में आधार पंजीकरण की सुविधा का विस्तार किया जायेगा. नगर निकायों में एक हजार स्थायी आधार केंद्र स्थापित किये जायेंगे. यहां नागरिक सामान्य कार्य दिवस में आधार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 7:20 AM
ग्रामीण विकास विभाग जल्द करेगा एजेंसियों से करार, होगी मॉनीटरिंग
पटना में पांच जगहों पर स्थायी आधार केंद्र स्थापित होंगे
पटना : ज्य के 141 नगर निकायों में आधार पंजीकरण की सुविधा का विस्तार किया जायेगा. नगर निकायों में एक हजार स्थायी आधार केंद्र स्थापित किये जायेंगे. यहां नागरिक सामान्य कार्य दिवस में आधार का पंजीकरण और उसमें संशोधन का काम करा सकेंगे. ग्रामीण विकास विभाग जल्द ही आधार पंजीकरण करनेवाली एजेंसी सेकरार करेगा.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि पटना में पांच जगहों पर स्थायी आधार केंद्र स्थापित होंगे. जरूरत पड़ने पर बड़े शहरों में एक से अधिक केंद्र स्थापित किये जा सकते हैं. आधार केंद्र स्थापित करने के लिए जिलों से प्रस्ताव मांगे गये हैं. जिलों को कहा गया है कि एक से अधिक केंद्र कहीं पर स्थापित करना जरूरी है, तो उसका प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेंजे. सभी केंद्रों पर लोगों का आधार पंजीकरण नि:शुल्क किया जायेगा.
आधार पंजीकरण के लिए चार एजेंसियों का चयन किया गया है. एजेंसियों के बीच जिलों का बंटवारा कर दिया गया है कि उनको किस-किस जिले के निकायों में सेवा देनी है. एजेंसी के साथ करार होने के बाद निकायों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये स्थलों पर केंद्र स्थापित होंगे. संबंधित जिलों द्वारा ही आधार केंद्र के लिए जगह चिह्नित की जायेगी. इसकी माॅनीटरिंग ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version