पेयजल योजना फिर से होगी शुरू

कवायद. 18 जगहों को चार जोनों में बांट कर होगा काम, 2018 तक होगा पूरा चार बर्ष पुरानी है योजना, बुडको पूरा करेगा काम 72 वार्डों में पेयजल आपूर्ति योजना हर हाल में होगी पूरी अनिकेत त्रिवेदी पटना : चार वर्ष पुरानी शहर के 72 वार्डों में पेयजल आपूर्ति योजना पूरी करने की कवायद एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 7:23 AM
कवायद. 18 जगहों को चार जोनों में बांट कर होगा काम, 2018 तक होगा पूरा
चार बर्ष पुरानी है योजना, बुडको पूरा करेगा काम
72 वार्डों में पेयजल आपूर्ति योजना हर हाल में होगी पूरी
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : चार वर्ष पुरानी शहर के 72 वार्डों में पेयजल आपूर्ति योजना पूरी करने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गयी है. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) ने अधूरे पड़े शहर के 18 जगहों पर वाटर टावर व पाइप लाइन योजना को फिर से शुरू करने के लिए डीपीआर बनाकर निविदा जारी कर दी है.
बुडको ने 18 जगहों की योजना को चार जोन में बांट कर टेंडर ओपन किया है. इसमें सभी जोन के लिए अलग- अलग निविदा निकाली गयी है. सभी के लिए अलग से राशि भी तय की गयी है. बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी योजना 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
166 करोड़ की राशि होगी खर्च
सभी प्रोजेक्टों की निविदा ओपन करने का समय जनवरी 2017 में हैं. चारों जोन के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बुडको लगभग 166 करोड़ की राशि खर्च कर रही है. सभी प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष कासमय रखा गया है. यानी निविदा में तय कंपनी को जब से वर्क ऑडर मिलेगा, तब से 1.5 वर्ष में 18 जगहों के कामको पूरा कर देना है. इसमें एक लाख लीटर से अधिक क्षमता वाला वाटर टावर और पाइपलाइन विस्तार की योजना है.
वर्षों पुरानी है योजना
शहर के 72 वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना जेनुरूम के तहत वर्ष 2007-8 वित्तीय वर्ष में आयी थी. नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से बुडको ने इस योजना को वित्तीय वर्ष 2011-12 में शुरू किया था. योजना 527 करोड़ की थी, लेकिन काम में सुस्त रफ्तार के आरोप पर नगर विकास व आवास विभाग के तत्कालीन मंत्री ने कंपनी से काम छीन लिया. ऐसे में पेयजल प्रोजेक्ट का काम अधूरा रह गया था.
किसी भी हालत में योजना नहीं होगी फेल
इस बार किसी भी हालत में योजना को फेल नहीं होने दिया जायेगा. टेंडर में सभी तकनीकी विसंगतियों को दूर कर काम किया जा रहा है. वर्ष 2018 तक हम काम को पूरा कर लेंगे.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एमडी, बुडको
54 वार्डों की जिम्मेवारी निगम को
18 जगहाें पर वाटर सप्लाई योजना के अलावा शेष 54 वार्डों में वाटर टावर व पाइपलाइन विस्तार की योजना निगम को मिली है. नगर निगम को केंद्र की अमृत मिशन योजना के अनुसार डीपीआर बनाने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version