पटना : बिहार के पटना में मिशन स्मार्ट सिटी का कैंपेन अभी पूरा नहीं हुआ है. नगर निगम एक बार फिर से अपने मिशन को धार देने की तैयारी में जुट गया है. प्रकाश पर्व के समाप्त होने के बाद स्पर माध्यम से लायी गयी ड्राफ्ट कंपनी के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. हालांकि, नगर निगम ने पिछले दो माह में कैंपेन चला कर सिटी लेवल प्लान को पूरा कर चुका है. जिसमें निगम को 30 अंक मिलने हैं.
एक दो नंबर की बात छाेड़ दी जाये तो सिटी लेवल पर नगर निगम की तैयारी अपने स्तर से अच्छी तरह से पूरी हो चुकी है. सिटी लेवल पर विजन एंड गोल के लिए पांच, रणनीति के लिए दस, लोगों की भागीदारी के लिए दस व खुद के मूल्यांकन पर पांच अंक मिलना है.
विभाग ने अब तक हुए कामों की मांगी थी रिपोर्ट
नगर विकास व आवास विभाग ने नगर निगम से स्मार्ट सिटी पीआर व स्मार्ट सिटी का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कंपनी के अब तक किये गये कामों की समीक्षा रिपोर्ट मांगी थी. इसमें पूरा किये गये काम व कितने काम बाकी हैं इस पर रिपोर्ट ली गयी है. नगर विकास व आवास विभाग अब इस पर आगे की कार्य योजना तैयार कर रहा है.
एरिया बेस डेपलपमेंट व पैन सि टी पर एेसे मि लने हैं अंक
एरिया बेस डेपलपमेंट
प्रस्ताव की सुंदरता सात अंक
लोगों की भागीदारी पांच अंक
कार्य की प्रगति तीन अंक
रिजल्ट ओरिएंटेशन 15 अंक
योजना 25 अंक
पैन सिटी
समस्याओं का समाधान तीन अंक
लोगों की भागीदारी एक अंक
रिजल्ट ओरिएंटेशन पांच अंक
कार्य प्रगति एक अंक
योजना का ड्राफ्ट पांच
नयी कंपनी के साथ पहली बैठक अभी नहीं हो पायी है. प्रकाश पर्व की व्यस्तता है. गुरूपर्व खत्म होने के बाद कंपनी का विजन और ड्राफ्ट प्लान का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देख कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
शीर्षत कपिल अशोक, नगर अायुक्त, पटना