पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि नोटबंदी के मजद्देनजर बेहतर प्रबंध नहीं किये जाने से लोगों को हो रही कठिनाइयों को लेकर लोगों को आवाज उठाने वालों को देशद्रोही और उनकी राष्ट्र भक्ति पर प्रश्न खड़ा किया जा रहा है. अब विदेशी मीडिया द्वारा सरकार के इस कदम को अनैतिकता का एक स्वरूप बताये जाने से पूरे विश्व में भारत के हंसी का पात्र बन गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी पर अमेरिकी मीडिया फोर्ब्स की नाकारात्मक टिप्पणी की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान गया है अथवा नहीं. लालू ने सोमवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नोटबंदी को लेकर अपना प्रहार तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि नोटबंदी पर अमेरिकी मीडिया घराने फोर्ब्स मीडिया के अध्यक्ष एवं प्रधान संपदाक स्टीव फोर्ब्स की नकारात्मक टिप्पणी की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान गया है या नहीं.
राजद प्रमुख ने नोटबंदी के कारण लोगों की हो रही कठिनाइयों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही कठिनाई से सरकार की ओर रही किरकिरी से ध्यान हटाने के लिए अब प्रधानमंत्री कैशलेस और बेनामी संपत्ति पर प्रहार की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों से कैशलेस लेनदेन करने की बात कर रहे हैं पर आज भी बडी संख्या में गांव ऐसे हैं जहां आज भी बैंक शाखाएं नहीं है और देश की बडी आबादी का बैंक खाता नहीं है.
बड़ी आबादी को पेट की आग बुझाने को नहीं मिल रहा राशन
लालू ने कहा कि देश में गरीबी का आलम यह है कि आज भी बड़ी आबादी अपनी पेट की आग बुझाने के लिए महीने भर का राशन नहीं जुटा पाती है. उन्हें सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनुदानित दर दो और तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं और चावल राशन के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. देश की बड़ी आबादी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपने घरों में शौचालय का निर्माण करने में सक्षम नहीं है और उन्हें सरकार अनुदान देकर ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की बडी आबादी जो महीने भर का राशन नहीं जुटा पाती और आर्थिक तंगी के कारण अपने घरों में शौचालय का निर्माण करने में सक्षम नहीं और उनका कोई बैंक खाता नहीं है, उन्हें कैशलेस हो जाने की बात कर प्रधानमंत्री द्वारा उनकी गरीबी का मजाक उड़ाया जा रहा है.
28 दिसंबर को राजद करेगा एकदिवसीय रैली
बता दें कि लालू की पार्टी राजद द्वारा नोटबंदी के विरोध में आगामी 28 दिसंबर को बिहार में एक दिवसीय धरना दिये जाने और उसके बाद एक रैली का आयोजन किये जाने की घोषणा की गयी है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि मदारी का खेल बना दिया है, कभी नोटबंदी, तो कभी कैशबंदी की बात कर रहे हैं. लालू ने दावा किया कि प्रधानमंत्री इस भ्रम में हैं, जनता उनकी तारीफ कर रही है.. ये कुछ आरएसएस के लोग हैं, जो कि उनकी रैलियों में प्रथम पंक्ति पर कब्जा कर मोदी, मोदी चिल्लाते हैं, जिसे जनता की आवाज समझ रहे हैं. अगर देश में आज चुनाव हो जाये, तो भाजपा को शून्य हाथ लगेगा और आसन्न उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का कोई अता पता नहीं रहेगा.
बिहार की तरह यूपी में भी सपा की जीत के लिए करेंगे प्रचार
राजद अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होने की भविष्याणी करते हुए कहा कि बिहार की तरह वे और अन्य नेता मुलायम सिंह यादव की पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार करेंगे. समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह के कारण चुनाव में उसकी स्थिति ठीक नहीं रहने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर लालू ने इसे खारिज करते हुए कहा कि ऐसा थोड़ा-बहुत हरेक परिवार में होता है.