लालू का नोटबंदी पर प्रहार, कहा – अपना पसंदीदा चौराहा चुन लें पीएम मोदी

पटना : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनैतिक प्रहार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपने ट्वीट के जरिये कहा है कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने को हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपना पंसदीदा चौराहा तय कर लें. नोटबंदी के विरोध में जन जागरण के लिए राजद सुप्रीमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 7:03 AM
पटना : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनैतिक प्रहार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपने ट्वीट के जरिये कहा है कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने को हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपना पंसदीदा चौराहा तय कर लें. नोटबंदी के विरोध में जन जागरण के लिए राजद सुप्रीमो ने सोमवार को चार रथ रवाना किया. रथ पटना समेत विभिन्न हिस्सों में लोगों को नोटबंदी के लिए राजद के अभियान के बारे में जानकारी देगा. 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास से रथ को रवाना करने के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरा देश परेशान है. आने वाले समय पर देश की जनता केंद्र सरकार को सबक सिखायेगी.
प्रखंडों में होगा नुक्कड़ सभा: पूर्वे
वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सभी जिलों में महाधरना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को आयोजित पटना की धरना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शामिल होंगे. प्रखंडों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को नोटबंदी से हो रही परेशानी की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण लाखों लोग बेराेजगार हो गये हैं. आम लोगों में केंद्र सरकार की इस फैसले से आक्रोश है.
दिल्ली की बैठक में शामिल होगा राजद कोलकाता जायेंगे लालू
नोटबंदी के विरोध में आयोजित दिल्ली में मंगलवार को होने वाली बैठक में राजद शामिल होगा. बैठक में राजद नेताओं के शामिल होने की जानकारी खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के विरोध में ममता बनर्जी के आंदोलन में शामिल होने के लिए वे कोलकाता जायेंगे. उन्होंने कहा कि महाधरना के कार्यक्रम के बाद राजद गांधी मैदान में बड़ा रैला करेगा. इसमें नोटबंदी का विरोध करने वाले सभी दलों को शामिल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मालूम है कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों के 85.12 प्रतिशत लोगों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल दिया जा रहे है. इतनी बड़ी गरीबों की आबादी को कैसे कैशलेश योजना में शामिल किया जा सकता है. केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश की जनता केंद्र सरकार को सबक सिखायेगी.

Next Article

Exit mobile version