जानिये, 2017 में पूरे साल के दौरान बिहार के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों कितने दिन का रहेगा अवकाश
पटना : बिहार में वर्ष 2017 के दौरान कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पूरे साल के दौरान कुल 93 अवकाश रहेंगे. सरकार की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और काॅलेजों के लिए अगले साल की छुट्टियां घोषित कर दी गयी हैं. यदि इन छुट्टियों में रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी जोड़ दिये जाएं, तो वर्ष […]
पटना : बिहार में वर्ष 2017 के दौरान कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पूरे साल के दौरान कुल 93 अवकाश रहेंगे. सरकार की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और काॅलेजों के लिए अगले साल की छुट्टियां घोषित कर दी गयी हैं. यदि इन छुट्टियों में रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी जोड़ दिये जाएं, तो वर्ष 2017 में विवि व कॉलेजों में कुल 93 दिनों का अवकाश होगा. राज्यपाल सचिवालय ने इसकी सहमति दे दी है.
सरकार के आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, अगले साल विवि में भी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव पर तीन, चार व पांच जनवरी और महात्मा गांधी के सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर 17 व 18 अप्रैल 2017 को अवकाश रहेगा. 2016 में रविवार को छोड़ कर विवि और काॅलेजों में 73 दिनों का अवकाश रहा है.