इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सासाराम, कैमूर, मधुबनी, सुपौल, कटिहार आदि जिलों में अपनी निश्चय यात्रा के पांच चरणों के दौरान विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बिहार के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं और निश्चय यात्रा के बारे में लोगों को बताया. इसके साथ ही, उन्होंने सरकारी अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही पर भी प्रहार करते हुए इस बात का संकेत दिया है कि अब विकास कार्यों में कोताही बरतने से काम नहीं चलेगा.
Advertisement
सीएम नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का छठा चरण परसों नालंदा से होगा शुरू
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का छठा चरण नालंदा से शुरू होगा. वह 29 दिसंबर को नालंदा और 30 दिसंबर को लखीसराय और शेखपुरा में यात्रा करेंगे. सीएम 30 दिसंबर को ही लखीसराय और शेखपुरा जिलों की एक साथ समीक्षा करेंगे. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि सीएम जिलों […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का छठा चरण नालंदा से शुरू होगा. वह 29 दिसंबर को नालंदा और 30 दिसंबर को लखीसराय और शेखपुरा में यात्रा करेंगे. सीएम 30 दिसंबर को ही लखीसराय और शेखपुरा जिलों की एक साथ समीक्षा करेंगे. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि सीएम जिलों में दो से चार जगहों का निरीक्षण करेंगे. स्थल निरीक्षण में वे निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल केंद्र, लोक सेवाओं के अधिकार केंद्र और जिले में हो रहे विकास के काम का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement