Loading election data...

बिहार : कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में 5 की मौत

पटना : मौसम में अचानक आये बदलाव के बाद बिहार में कोहरे का कहर जारी है. जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से बिहार के विभिन्न जिलों से सड़क दुर्घटना की खबर मिली रही है. सूचना के मुताबिक घने कोहरे की वजह से सीतामढ़ी, भागलपुर के अलावा सहरसा में भी सड़क दुर्घटना की खबर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 11:27 AM

पटना : मौसम में अचानक आये बदलाव के बाद बिहार में कोहरे का कहर जारी है. जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से बिहार के विभिन्न जिलों से सड़क दुर्घटना की खबर मिली रही है. सूचना के मुताबिक घने कोहरे की वजह से सीतामढ़ी, भागलपुर के अलावा सहरसा में भी सड़क दुर्घटना की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक इन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 पर कटरा मोड़ के पास हुए ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर बाजार से अपने घर की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोग काल के गाल में समा गये.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना के बाद ट्रक का चालक वहां से फरार हो गया. वहीं दूसरी ओर भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के वभनगामा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. जबकि सहरसा में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक घर से कोचिंग के लिए निकला था इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. गत दो दिनों से बिहार के सभी जिलों में कोहरे का असर देखा जा रहा है. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version